Friday, 23 September 2016

Gk and Qp

[24/09 5:10 am] Basayya M Jamalur: Bihar SSC Exam 2016 - बिहार एसएससी मुख्य परीक्षा 2016 का पेपर
एक लाइन में हल सहित आपके लिए दे रहे है। यह परीक्षा 27 मार्च, 2016 को
आयोजित की गई थी। चूंकि सामान्य ज्ञान हर परीक्षा का महत्वूपर्ण
विषय हैं, इसलिए यह सभी प्रश्न न केवल आगामी सरकारी परीक्षाओं के
लिए काफी मददगार साबित होंगे बल्कि आपके बुद्धि कौशल को भी
बढ़ायेगे।
सभी सवालों के हल इस प्रकार है–
1. पेंसलीन की खोज किसने की थी? – एलेक्सजेंडर फ्लेमिंग
2.'द टिम ड्रम' किस नोबेल पुरस्कार विजेता की कृति है? – गंटर ग्रास
3. अप्रैल 2015 में भारत ने अपने परमाणु संयंत्रों के लिए यूरेनियम के लिए
कनाडा, जापान, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में से किस देश के साथ संधि की?
– फ्रांस
4. कौन-सी रेखा भारत की प्रामणिक याम्योत्तर रेखा है? – 82 डिग्री
30 सेल्सीयस
5. भारत में ब्रोड-गेज में दो रेल पटरियों के बीच मानक दूरी क्या रखी
जाती है? – 1.676 मीटर
6. मिस वर्ल्ड 2015 प्रतियोगिता जो चीन में आयोजित हुई थी को
मीरा लालगुना ने जीता। वे किस देश की हैं? – स्पेन
7. कर्नाटक के श्रावणबेलगोला में अवस्थित गोमतेश्वर की मूर्ति एक प्रमुख
जैन धर्म स्थल है। इस मूर्ती की ऊँचाई क्या है? – 57 फीट
8. वी.आर. कृष्ण अय्यर जो दिसंबर 2014 में दिवंगत हुए, क्या थे? – प्रख्यात
विधि वेत्ता
9. 14वें वित्त आयोग के अध्यक्षा कौन थे? – वाई वी रेड्डी
10. भारतीय उपमहाद्वीप का सातवां सबसे पुराना विश्वविद्यालय पटना
कब स्थापित हुआ? – 1917
11. 'ए पैसेज टु इण्डिया' किनके द्वारा रचित है? – ई.एम. फॅस्टर
12. संयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2015 कहाँ हुआ? – पेरिस
13. अमंग द बिलिवर्स, इंडिया-ए-मिलियन म्यूटिनिज तथा एन एरिया ऑफ
डार्कनेस पुस्तकों के लेखक कौन है? – वी.एस. नायपाल
14. एंन्जलिक कर्बर ने ओपन महिला वर्ग का फाइनल सेरेना विलियम्स को
हरा कर 2016 ऑस्ट्रेलिया जीता। वे किस देश की निवासी हैं? – जर्मनी
15. राजस्थान के बीकानेर में 15 जून, 2015 को 50 डिग्री सेल्सीयस
तापमान दर्ज किया गया। इसको फॉरेनहाईट में कितना दिखाया
जाएगा? – 112 F
16. नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की हीरे की खान
कहाँ है? – पन्ना
17. फिल्म पाथेर पांचाली किनके द्वारा निर्देशित थी? – सत्यजीत
राय
18. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है? – 21 जून
19. कराधान नीति, सार्वजनिक ऋण नीति, व्यापार नीति और
सार्वजनिक व्यय नीति इनमें कौन राजकोषीय नीति का एक घटक नहीं
है? – व्यापार नीति
20. गंगा की सहायक नदियां में से कौन सी नदी उत्तर की ओर प्रवाहित
होती है? – सोन
21. 35वें राष्ट्रीय खेल जिसका प्रतीक ग्रेट हॉर्नबिल था कहाँ आयोजित
किए गए थे? – केरल
22. न्यूयॉर्क, हांग-कॉगा, नई दिल्ली और टोक्यो में से सूर्योदय सबसे पहले
कहां होगा? – टोक्यो
23. मशहूर पेंटिंग हंस-दमयंती के चित्रकार कौन थे? – राजा रवि वर्मा
24. राग-दारबारी, गुनाहों का देवता, मैला-ऑचल और अंधा युग पुस्तकों में
से कौन-सी पुस्तक फणीश्वरनाथ 'रेण' द्वारा रचित है? – मैला-आँचल
25. आनुवांशिकी के जनक वैज्ञानिक हैं? – चार्ल्स डार्विन
26. 'राज्य सभा का गठन 1958 में हुआ था' क्या कथन सही है? – नहीं
27. हाल ही में ब्राजील में नवजात शिशुओं में माईक्रोसेफली या
लघुशीर्षता के लक्षण मिले हैं। इसका कारण है? – जीका वायरस
28. जोआकिन गुजमैन उर्फ अल चापो गुजमैन है एक? – मेक्सिको का
नशीली दवाओं का तस्कर
29. कार की बैटरी में इसका इस्तेमाल होता है? – सल्फ्यूरिक एसिड
30. 2015 में गठित नीति आयोग के उपाध्याक्ष कौन हैं? – अरविंद
पानगड़िया
31. भारतीय नौसेना तथा वायु सेना ने 2015 में ऑपरेशन 'राहत' चलाकर
भारतीयों तथा अन्य को किस देश से निकला? – यमन
32. बोको हराम क्या है? – नाइजीरिया का एक आंतकवादी संगठन
33. मरणोपरांत प्रथम भारत रत्न किंन्हें दिया गया? – लाल बहादुर
शास्त्री
34. गाय की गर्भाविधि क्या है? – 274-280 दिन
35. सतलज, रावी, चेनाब और व्यास नदियों में से किसका उद्गम भारत में
नहीं है? – सतलज
36. जल्लीकट्टू-सांड की लड़ाई किस राज्य से संबंधित है? – तमिलनाडु
37. तापी व नर्मदा, नर्मदा व सोन, सोन व बेतवा और चंबल, बेतवा इनमें से
कौन दो नदियां अमरकंटक से उद्गमित हैं? – नर्मदा व सोन
38. कौन-सा स्थान ब्रह्मा के मंदिर और पशुओं के मेले के लिए प्रसिद्ध है? –
पुष्कर
39. भारत का पहला ऑर्गेनिक राज्य है? – सिक्किम
40. उच्छृंखल कानून कोई कानून नहीं है। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने
किस मामले में इस सिद्धांत को संतुष्ट किया? – यूनियन कार्बाइड केस
41. युद्धग्रस्त क्षेत्रों से खनन कर राजद्रोही गतिविधियों के लिए बचे
जाने वाले हीरे किस नाम से जाने जाते हैं? – ब्लड डायमंड
42. वोहरा कमेटी रिपोर्ट जो राजनीति के अपराधीकरण की थी,
वोहरा कमेटी के द्वारा दी गई थी। इसके अध्यक्ष श्री एन.एन. वोहरा
अभी राज्यपाल हैं? – जम्मू एवं कश्मीर के
43. शराबबंदी संविधान की किस धारा में निर्देशित है? – धारा 47
44. फीफा (विश्व कप फुटबॉल) 2018 कहां आयोजित किया जाएगा? –
रूस
45. दुधारू पशुओं में कैल्सियम की कमी के कारण होता है?– मिल्क फीवर
46. 'द ओल्ड मैन एण्ड द सी' नामक संक्षिप्त नॉवेल (उपन्यास) के लेखक
कौन थे? – अर्नेस्ट हेमिंग्वे
47. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्यों में संवैधानिक तंत्र
असफल होने की स्थिति में राष्ट्रपति शासन का प्रावधान करता है? –
अनुच्छेद 356
48. भारत में जेनिटिक रूप से पविर्तित किस फसल को व्यापारिक
उत्पादन के लिए अनुशंसित किया गया है? – बीटी कॉटन
49. नोबेल पुरस्कार किस देश के द्वारा दिए जाते हैं? – स्वीडन
50. बनारस हिंन्दू विश्वविद्यालय एक्ट 1915 से बनारस हिंदू
विश्वविद्यालय की स्थापना प्रशस्त हुई। इसके संस्थापक कौन थे? – पं.
मदन मोहन मालवीय
51. खाने पानी की मगर, ऑबिल रिड्ले टर्टल, गंगा डाल्फिन और घड़ियाल
में से कौन-सा एक, भारत का राष्ट्रीय जलीय प्रणली है? – गंगा
डाल्फिन
52. 'हरा सूचकांक' विकसित किया गया है? – विश्व बैंक द्वारा
53. इंद्रा साहनी का वाद, एस.आर. बोमई का वाद और रुदल शाह का वाद
में से किस वाद में भारतीय संविधान के मूलभूत ढांचे की अवधारणा
प्रतिपादित की गई थी? – उपर्युक्त में से कोई नहीं
54. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार थे? – बेनेगल नर्सिंग राव
55. किस एक समिति ने नागरिकों के मूलभूत कर्तव्य को 1976 में सम्मलित
करने की अनुशंसा की थी। – स्वर्ण सिंह समिति
56. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना पद त्याग सकता है, पत्र
लिखकर? – राष्ट्रपति को
57. मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा, प्रधानमंत्री द्वारा और भारत के मुख्य
न्यायाधीश द्वारा इनमें से निर्वाच आयुक्त को पद से किसके द्वारा
हटाया जा सकता है? – इनमें से कोई नहीं
58. टाइगर वुड किस खेल से संबंधित है? – गोल्फ
59. ध्वनि तंरग नहीं चल सकती हैं? – निर्वात में
60. एक कार्बन क्रेडिट समतुल्य है? – 1,000 किग्रा CO2
61. सिलिकॉन, सीरियम, ऐस्टैटीन और वैनेडियम में से कौन-सा तत्व सोलर
सेल में उपयोग किया जाता है? – सिलिकॉन
62. इलेक्ट्रिक बल्ब में फिलामेंटल बना होता है? – टंग्स्टन
63. मिनामाता व्याधि का मुख्य कारण है? – पारद विषाक्तता
64. यदि राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति अक्षम अथवा उनकी मृत्यु कार्यालय
में हो जाती है तो कार्यकारी राष्ट्रपति कौन होंगे? – सर्वोच्च
न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
65. भारत में प्रथम न्यूक्लियर विस्फोट 1974 में, कहां किया गया था? –
पोखरण
66. अम्ल वर्षा किनके द्वारा होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के कारण होती
है? – नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फरडाइऑक्साइड
67. गन-पाउडर किस मिश्रण से बनता है? – चारकोल, सल्फर एवं
पोटेशियम नाईट्रेट
68. हाल ही में, आर्सेनिक औषिधि का किसके उपचार के लिए मुख्य तथा
उपयोग किया गया है? – टाइफॉइड
69. लोहा का शुद्ध रूप क्या है? – ढलवां लोहा
70. साबुन किसका सोडियम सॉल्ट है? – कार्बोलिक अम्ल
71. पारा, वाहित मल, प्लास्टिक और एसबेस्टस प्रदूषकों में कौन जैव
विद्यटित है? – वाहित मल
72. पीतल एक मिश्रधातु है जिसके अवयव हैं? – तांबा और जस्ता
73. हीलियम, नीयोन, फ्रीयोन और जीनोन इनमें से कौन-सी गैस है जो
इनर्ट गैस नहीं है? – फ्रीयोन
74. क्लोरोफिल एवं हीमोग्लोबिन में क्रमश: युक्त है? – Mg एवं Fe
75. अंतरराष्ट्रीय इकाई पद्धति के अनुसार रेडियोऐक्टिव​टी की इकाई
क्या है? – बैकेरल
76. गहरा जामुनी यौगिक पदार्थ जो ऐन्टीसेप्टिक एवं डिसइन्फेक्टेंट की
तरह उपयोग होता है? – पोटेशियम परमैंगनेट
77. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने हेतु किस गैस का उपयोग किया
जाता है? – हाइड्रोजन
78. कोला पेय में कौन-सी औषधि पाई जाती है? – ओपियम
79. भू-स्थिर उपग्रह किस दिशा में घूमता है? – पश्चिम से पूरब
80. ओजोन बायोस्फीयर को बचाती है? – अल्ट्रावयलेट किरणों से
[24/09 5:11 am] Basayya M Jamalur: Jharkhand SSC Constable Exam 2016- झारखण्ड एसएससी प्रारम्भिक
काँस्टेबिल भर्ती परीक्षा का सामान्य हिन्दी हल प्रश्नपत्र हम यहां
आपको उपलब्ध करा रहे है। जिसका आयोजन 31 जनवरी, 2016 को सम्पन्न
हुआ था। इस पेपर के माध्यम से आप परीक्षा पैर्टन जान सकते है व आगामी
परीक्षा के लिए प्रैक्टिस पेपर के रूप में भी सकते है।
General Hindi Solved Questions–
1. इनमें से मिश्र वाक्य का उदाहरण कौन-सा है?
(a) दुर्ग से कुछ दूर बीस फुट ऊँचा स्तम्भ था. (b) पूजा खाट पर सोती है.
(c) वे ईश्वर की उपासना में लीन थे. (d) वह पेड़ उग आया है, जो तुमने
लगाया था. ( Ans : d)
2. ''रमेश का कोट पुराना था'' इस वाक्य में विशेषण शब्द कौन-सा है?
(a) रमेश (b) का (c) कोट (d) पुराना ( Ans : d)
3. अलंकार संप्रदाय के प्रवर्तक आचार्य कौन हैं?
(a) भरत मुनि (b) भामह (c) दंडी (d) आनंदवर्धन ( Ans : b)
यह भी देखें : झारखण्ड एसएससी सामान्य ज्ञान का हल पेपर
4. जिसमें सभी पर प्रधान होते हैं, वह समास कौन-सा है?
(a) तत्पुरुष समास (b) बहुब्रीहि समास (c) द्वन्द्व समास (d) अव्ययीभाव
समास ( Ans : c)
5. श्लेष अलंकार किसे कहते हैं?
(a) जहाँ एक जैसे शब्दों के अनेक अर्थ हों.
(b) जहाँ वक्ता द्वारा कहे गए शब्दों का अर्थ श्रोता कुछ और ले.
(c) जहाँ उपमेय की उपमान से तुलना की जाए.
(d) जहाँ उपमेय को उपमान से श्रेष्ठ बताकर उपमान का अनादर किया
जाए. ( Ans : a)
6. इनमें से अनुप्रास अलंकार का उदाहरण कौन-सा है?
(a) सरूचि सुबास सरस अनुराग (b) जो चाहे चटक न घटै, मैलों होय न मित्त.
(c) रज राजस न छुवाइए (d) एक कबूतर देख हाथ में पूछा कहाँ अपर है? ( Ans :
a)
7. इनमें से द्वन्द्व समास के उदाहरण चुनिए?
(a) तुलसीकृत (b) शतदल (c) दाल-भात (d) प्रतिदिन ( Ans : c)
8. ''गुलाब का फूल होता है'' इस वाक्य में कौन-सा विशेषण जुड़ना उचित है?
(a) सुंदर (गुणवाचक) (b) यह (सार्वनामिक) (c) चार (संख्यावाचक) (d)
पाव भर (परिणाम बोधक) ( Ans : a)
9. जिस समास का पहला शब्द संख्यावाचक हो वह समास कौनसा है?
(a) द्विगु (b) कर्मधारय (c) तत्पुरूष (d) बहुब्रीहि समास ( Ans : a)
10. स्वर संधि का उदाहरण कौन-सा है?
(a) सूर्य + अस्त = सूर्यास्त (b) जगत् + ईश = जगदीश (c) उत् + घाटन =
उद्धाटन (d) दिक् + गज = दिग्गज ( Ans : a)
11. इनमें से कर्ता वाच्य का उदाहरण कौन-सा है?
(a) राम से पत्र पढ़ा जाता है। (b) राम पत्र पढ़ता है। (c) राम से यह पत्र
पढ़ा नहीं आता है। (d) यह पत्र कठिन हैं। ( Ans : b)
12. जिस वाक्य में एक ही कर्ता, एक ही क्रिया हो उसे क्या कहा जाता
है?
(a) वाक्य (b) सरल वाक्य (c) मिश्र वाक्य (d) संयुक्त वाक्य ( Ans : b)
13. ''कलम तोड़ना'' इस मुहावरे का अर्थ क्या है?
(a) कलम बरबाद करना (b) कलम चोरी करना (c) बहुत अच्छा लिखना (d)
अनपढ़ होना ( Ans : c)
14. 'गधा' का लिंग बदलिए–
(a) गधे (b) गध (c) गधी (d) गधो ( Ans : c)
15. 'आप' यह सर्वनाम के किस भेद का उदाहरण है?
(a) पुरुषवाचक (b) निजवाचक (c) निश्चवाचक (d) अनिश्चयवाचक ( Ans :
b)
16. 'माली' शब्द का स्त्रीलिंग क्या है?
(a) हेमामालिनी (b) मालिन (c) जयमाला (d) अंगुलीमाला ( Ans : b)
17. वाच्य के दूसरे भेद कर्म वाच्य में क्या प्रधान होता है?
(a) करने वाला (b) कर्म (c) भाव (d) लिंग ( Ans : b)
18. 'स्वर्ग' का पर्यायवाची रूप क्या है?
(a) नरक (b) यमलोक (c) पाताल (d) देवलोक ( Ans : d)
19. ''जान पर खेलना'' इस मुहावरे का अर्थ क्या है?
(a) मरने को तैयार रहना (b) जान जोखिम में डालना (c) ढाढस होना (d)
अभिन्न ( Ans : b)
20. 'इच्छा'-शब्द का पर्यायवाची क्या है?
(a) प्रमोद (b) लालच (c) अभिलाषा (d) रसाल ( Ans : c)
21. बात शब्द का बहुवचन क्या है?
(a) बातें (b) बातों (c) बात (d) बाताओं ( Ans : b)
22. 'लकड़ा' शब्द की भाववाचक संज्ञा बताइए–
(a) लड़के (b) लड़की (c) लड़कपन (d) लड़ना ( Ans : c)
23. 'अच्छा' शब्द का भाववाचक रूप क्या है?
(a) बहुत अच्छा (b) अच्छाई (c) अच्छी (d) अच्छा ( Ans : b)
24. सर्वनाम ही विशेषण बन जाए, तो वह क्या कहलाता है?
(a) गुणवाचक (b) सार्वनामिक (c) संख्यावाचक (d) परिमाणबोधक ( Ans :
b)
25. 'मोहनजी सब्जी के मार्केट जाते हैं' इस वाक्य में क्रिया कौन-सी है?
(a) मोहनजी (b) सब्जी (c) मार्केट (d) जाते ( Ans : d)
26. 'बाए हाथ का खेल' इस मुहावरे का अर्थ क्या है?
(a) बिल्कुल अच्छा न लगना (b) बाजी जीतना (c) अत्यंत सरल कार्य (d)
होश ठिकाने आना ( Ans : c)
27. निम्नलिखित उदाहरणों में से व्यंजन सन्धि का उदाहरण कौन-सा है?
(a) नरेन्द्र (b) महोदय (c) उन्नति (d) सदैव ( Ans : c)
28. संज्ञा के बार-बार पुनरावृत्ति के क्रम को कौन रोकता है?
(a) संज्ञा (b) सर्वनाम (c) विशेषण (d) क्रिया ( Ans : b)
29. 'बहन' का वचन बदलिए–
(a) बहनों (b) बहना (c) बहनें (d) बहनाएँ ( Ans : c)
30. 'नरेन्द्र' शब्द का संधि विच्छेद रूप क्या है?
(a) नरे + इन्द्र (b) नरेन + द्र (c) नर + इन्द्र (d) न + इन्द्र ( Ans : c)
31. रचना की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद हैं?
(a) तीन (b) चार (c) पाँच (d) छ: ( Ans : a)
32. 'यमुना' नदी का पर्यायवाची रूप क्या है?
(a) सरस्वती (b) ब्रह्मपुत्र (c) सतलुज (d) कालिन्दी ( Ans : d)
33. 'वधू' का लिंग बदलिए–
(a) वर (b) दूल्हन (c) प्रेमिका (d) प्रेमी ( Ans : a)
[24/09 5:12 am] Basayya M Jamalur: Jharkhand SSC Constable Exam 2016- झारखण्ड एसएससी प्रारम्भिक
काँस्टेबिल भर्ती परीक्षा का सामान्य ज्ञान हल प्रश्नपत्र हम यहां
आपको उपलब्ध करा रहे है। जिसका आयोजन 31 जनवरी, 2016 को सम्पन्न
हुआ था। इस पेपर के माध्यम से आप परीक्षा पैर्टन जान सकते है व आगामी
परीक्षा के लिए प्रैक्टिस पेपर के रूप में भी सकते है।
General Knowledge Solved Questions–
1. निम्नलिखित में से कौन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए
जाने वाले पहले पाकिस्तानी और पहले मुस्लिम थे?
(a) मलाला यूसुफजाई (b) अहमद जेवैल (c) मोहम्मद अब्दुस सलाम (d) अनवर
अल-सादात ( Ans : c)
2. निम्नलि​खित में से कौन-सी नोबल गैस वातावरण में बहुतायत में मौजूद
है?
(a) हीलियम (b) आर्गन (c) क्रिप्टोन (d) जेनॉन ( Ans : b)
3. नव निर्मित झारखण्ड राज्य की पहली सरकार निम्नलिखित में से किस
राजनीतिक पार्टी की थी?
(a) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (JMM) (b) भारतीय जनता पार्टी (BJP)
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) (d) झारखंड विकास मोर्चा (JVM)
( Ans : b)
यह भी देखें : झारखण्ड एसएससी सामान्य हिन्दी का हल पेपर
4. दुनिया की दूसरी सबसे ऊँची चोटी 'K2' हिमालय में निमनलिखित में से
किस पर्वतमाला में स्थित है?
(a) जांस्कर रेंज (b) लद्दाख रेंज (c) काराकोरम रेंज (d) पीर पंजल रेंज ( Ans :
c)
5. 2014 के लिए दुनिया के विकासशील देशों के विश्व विप्रेषण को ध्यान
में रख कर, भारत की रैंक क्या थी?
(a) पहली (b) तीसरी (c) सातवीं (d) दसवीं ( Ans : a)
6. जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइपलाइन परियोजना के अंतर्गत कवर किए गए
राज्यों के बारे में निम्नलिखित में कौन-सा विकल्प गलत है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार (c) झारखण्ड (d) मध्य प्रदेश ( Ans : d)
7. निम्नलिखित में से कौन-से देश, भूटान के साथ सीमा आपस में बाँटते हैं?
(a) भारत और बर्मा (b) भारत और चीन (c) चीन, बर्मा और वियतनाम (d)
नेपाल, भारत और चीन ( Ans : b)
8. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी 2014 के मानव विकास सूचकांक से संबंधित
आँकड़ों के अनुसार पाकिस्तान की रैंक क्या है?
(a) 131 (b) 164 (c) 142 (d) 146 ( Ans : d)
9. सिख धर्म के पाँच प्रतीकों या 'पंज कक्कड़' के बारे में निम्नलिखित में से
क्या गलत है?
(a) केश (b) कंगा (c) किर्पाण (d) किर्तान ( Ans : d)
10. झारखण्ड में बिरसा जूअलॉजिकल पार्क निम्नलिखित स्थानों में से
कौन-से स्थान पर स्थित है?
(a) हजारीबाग (b) पाकुड़ (c) सरायकेला-खरसावां (d) राँची ( Ans : d)
11. महात्मा गांधी और निम्नलिखित नेताओं में कौन-से नेता के साथ पूना
पैक्ट पर हस्ताक्षर हुए थे?
(a) एम. ए. जिन्ना (b) बी. आर. अम्बेडकर (c) सी. राजगोपालाचारी (d)
लाला हरदयाल ( Ans : b)
12. निम्नलिखित में से कौन-से वैज्ञानिक ने मानव शरीर में रक्तसंचार की
खोज की?
(a) एम्ब्रोइस पारे (b) विलियम हार्वे (c) कॉर्नेल हेमेंस (d) वाल्टर हेस ( Ans
: b)
13. झारखण्ड में, निम्नलिखित स्थानों में से कौन-से स्थान को 'क्कीन
ऑफ छोटा नागपुर' कहा जाता है?
(a) राँची (b) बोकारो (c) रेतरहट (d) पलामू ( Ans : c)
14. मधेसी जन अधिकार फोरम निम्नलिखित में से किस देश की
राजनीतिक पार्टी है?
(a) नेपाल (b) श्रीलंका (c) भूटान (d) पाकिस्तान ( Ans : a)
15. गुजरात में स्थित निम्नलिखित में से कौन-सा इलाका भारत का सुदूर
पश्चिमी जगह माना जाता है?
(a) किबिथु (b) वलसाड (c) घुआर मोती (d) कुट्टनाड ( Ans : c)
16. 2011 की जनगणना के अनुसार प्रति वर्ग किलोमीटर में झारखण्ड का
जनसंख्या घनत्व क्या है?
(a) 414 (b) 355 (c) 314 (d) 499 ( Ans : a)
17. जयपाल सिंह द्वारा गठित झारखण्ड पार्टी का प्रारंभिक नाम
निम्न में से कौन-सा था?
(a) बिरसा सेवा दल (b) अपना लोक दल (c) आदिवासी महासभा (d)
झारखण्ड पीपुल्स पार्टी ( Ans : c)
18. झारखण्ड में निम्नलिखित में से किस नदी द्रोणी पर चांडिल बाँध
स्थित है?
(a) अजय नदी द्रोणी (b) सुबर्णरेखा नदी द्रोणी (c) उत्तर कोयल नदी
द्रोणी (d) दामोदर नदी द्रोणी ( Ans : b)
19. झारखण्ड राज्य में निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा जिला राज्य के
उत्तरी भाग पर स्थित है?
(a) साहेबगंज (b) सिम्डेगा (c) गुमला (d) पूर्वी सिंहभूम ( Ans : a)
20. पत्तलों को बढ़ावा देने के लिए और गरीब व जनजातीय लोगों के लिए
रोजगार का सृजन करने के लिए निम्नलिखित चीजों में से कौन-सी चीज
पर झारखण्ड सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया था?
(a) लकड़ी की चम्मच (b) थर्मोकोल प्लेट्स (c) स्टील प्लेट्स (d) चाइना क्ले
के बर्तन ( Ans : b)
21. झारखण्ड क्षेत्र में एक लोकप्रिय मार्शियल नृत्य निम्न में से कौन-सा
है?
(a) दोहरी दोस्कच (b) पाइका (c) फगुवा (d) विंसरिया ( Ans : b)
22. निम्न में से कौन-सी झारखण्ड राज्य के लोक-चित्रकला में से एक है?
(a) झाँझ (b) करहा (c) सोहराई (d) विसमधंकी ( Ans : c)
23. सांविधानिक 'लोया जिरगा' में निम्न में से किसको अफगानिस्तान
के 'फादर ऑफ द नेशन' घोषित किया गया था?
(a) राजा मोहम्मद जहीर शाह (b) मुल्ला मोहम्मद ऑमर (c) हमीद करजाई
(d) बुरहानुद्दीन रब्बानी ( Ans : a)
24. निम्नलिखित में से किस देश की संस्कृति इंडो-आर्यन और टिबेटो-
मंगोलियन प्रभाव के फ्यूजन का प्रतिनिधित्व करती है?
(a) बांग्लादेश (b) श्रीलंका (c) नेपाल (d) पाकिस्तान ( Ans : c)
25. 1865 में जब कलकत्ता, बम्बई और मद्रास में उच्च न्यायालय स्थापित
किए गए थे, तब भारत के वाइसराय कौन थे?
(a) लॉर्ड मिंटो (b) लॉर्ड लॉरेंस (c) लॉर्ड कर्जन (d) लॉर्ड डफरिन ( Ans
: b)
26. भारत के इतिहास में निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध हुकूमत को
पुर्तगालियों ने 1739 में साल्सेट और बेसैन गवाँ दिए थे?
(a) मराठा (b) डच (c) फ्रैंच (d) मुगल ( Ans : a)
27. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश में केप
कोमोरिन स्थित है?
(a) केरल (b) अंडमान और निकोबार (c) लक्षद्वीप (d) तमिलनाडु ( Ans :
d)
28. निम्न में से कौन, साल 2015 के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री हैं?
(a) जस्टिन ट्रूडो (b) स्टीफन हार्पर (c) ब्रायन मुलोने (d) किम कैम्पबेल
( Ans : a)
29. महेंद्र सिंह धोनी के अलावा झारखण्ड राज्य का रहने वाला मौजूदा
क्रिकेटर कौन है?
(a) मनोज पांडे (b) अंबाती रायडू (c) रॉबिन उत्थप्पा (d) वरुण आरोन
( Ans : d)
30. वर्ष 1784 में निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी नेता को फाँसी
पर लटका दिया गया था?
(a) तना भगत (b) तिलका मांझी (c) जैपाल सिंह (d) बिरसा मुंडा ( Ans :
b)
31. साल 2015 के लिए श्रीलंका के प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने
देश के पूर्व राष्ट्रपतियों में से किसे हराया था?
(a) चंद्रिका कुमारतुंगा (b) महिंदा राजपक्षे (c) जे.आर. जयवर्धने (d)
रणसिंघे प्रेमदासा ( Ans : b)
32. मुंडा भाषा निम्नलिखित में से कौन-से भाषा समूह से संबंधित है?
(a) इंडो-आर्यन (b) द्रविड़ियन (c) ऑस्ट्रोएशियाटिक (d) इंडो-बर्मीज
( Ans : c)
33. निम्नलिखित में से कौन, वर्ष 2015 के लिए भारती सरकार के
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान के लिए राज्य मंत्री है?
(a) महेश शर्मा (b) वाई एस. चौधरी (c) सम्बित पात्रा (d) गिरीराज
सिंह ( Ans : b)
34. डोर गुड़िया (स्ट्रिग पपेट) का प्रदर्शन राजस्थान में निम्नलिखित में
से कौन-से नाम से जाना जाता है?
(a) कठपुतली (b) गोम्बेयाटा (c) बोम्मलाट्टम (d) पावा कूथु ( Ans : a)
[24/09 5:13 am] Basayya M Jamalur: मानसून सत्र-लोकसभा में 15 व राज्यसभा में 14 विधेयक पेश
संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त, 2016 को समाप्त हुआ। 26
दिनों की इस अवधि के दौरान सदन की कुल 20 बैठकें हुईं और इसमें 15
विधेयक (लोकसभा में 14 और राज्यसभा में 1) पेश किए गए। इस सत्र में
लोकसभा में 15 विधेयक और राज्यसभा में 14 विधेयक पारित हुए।
मानसून सत्र के दौरान वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लिए जरूरी संविधान
संशोधन (122वाँ) विधेयक संसद में पारित हुआ जो एक ऐतिहासिक विधेयक
है। इस सत्र में वर्ष 2016-17 के लिए अनुपूरक अनुदान माँगों और संबंधित
विनियोग विधेयक पर लोकसभा में चर्चा हुई और ये पारित हुए। साथ ही,
भारतीय चिकित्सा परिषद् (संशोधन) अध्यादेश, 2016 और दंत चिकित्सक
(संशोधन) अध्यादेश, 2016 का स्थान लेने वाले दो विधेयकों पर दोनों
सदनों में चर्चा हुई और ये पारित हुए। इसके अलावा, औषधि और प्रसाधन
सामग्री (संशोधन) विधेयक, 2013 को राज्यसभा में वापस ले लिया गया।
16वीं लोकसभा के 9वें सत्र और राज्यसभा के 240वें सत्र के दौरान संपन्न
विधायी कार्य निम्न प्रकार हैं–
लोकसभा में पेश विधेयक
1. भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) विधेयक, 2016
2. दंत चिकित्सक (संशोधन) विधेयक, 2016
3. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी, विज्ञान शिक्षा व अनुसंधान संस्थान
(संशोधन) विधेयक, 2016
4. प्रौद्योगिकी संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2016
5. उच्च न्यायालय (नाम परिवर्तन) विधेयक, 2016
6. नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016
7. लोकपाल और लोकायुक्त (संशोधन), विधेयक, 2016
8. ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2016
9. विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2016
10. केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2016
11. कर्मचारी मुआवजा (संशोधन) विधेयक, 2016
12. मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2016
13. कराधान कानून (संशोधन) विधेयक, 2016
14. कारखाना (संशोधन) विधेयक, 2016
लोकसभा में पारित विधेयक
1. संविधान (122वाँ संशोधन) विधेयक, 2016
2. भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) विधेयक, 2016
3. दंत चिकित्सक (संशोधन) विधेयक, 2016
4. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी, विज्ञान शिक्षा व अनुसंधान संस्थान
(संशोधन) विधेयक, 2016
5. प्रौद्योगिकी संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2016
6. बाल श्रम (निषेध एवं नियमन) विधेयक, 2016
7. लोकपाल और लोकायुक्त (संशोधन) विधेयक, 2016
8. बेनामी लेन-देन (निषेध) संशोधन विधेयक, 2016
9. प्रतिभूति ब्याज प्रवर्तन एवं ऋण वसूली कानून और विविध प्रावधान
(संशोधन) विधेयक, 2016
10. भारतीय न्यास (संशोधन) विधेयक, 2016*
11. विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2016
12. केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2016
13. कर्मचारी मुआवजा (संशोधन) विधेयक, 2016
14. कारखाना (संशोधन) विधेयक, 2016
15. कराधान कानून (संशोधन) विधेयक, 2016
* संशोधन (संशोधनों) पर सहमति
राज्यसभा में पेश विधेयक
1. मातृत्व लाभ (संशोधन) विधेयक, 2016
राज्यसभा में पारित विधेयक
1. संविधान (122वाँ संशोधन) विधेयक, 2016
2. बाल श्रम (निषेध एवं नियमन) संशोधन विधेयक, 2016
3. प्रतिपूरक वनीकरण निधि विधेयक, 2016
4. लोकपाल और लोकायुक्त (संशोधन) विधेयक, 2016
5. भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) विधेयक, 2016
6. दंत चिकित्सक (संशोधन) विधेयक, 2016
7. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी, विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान
(संशोधन) विधेयक, 2016
8. प्रौद्योगिकी संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2016
9. बेनामी लेन-देन (निषेध) संशोधन विधेयक, 2016
10. जैव प्रौद्योगिकी के लिए क्षेत्रीय केंद्र, 2016
11. मानसिक स्वास्थ्य देखभाल विधेयक, 2013
12. प्रतिभूति ब्याज प्रवर्तन एवं ऋण वसूली कानून व विविध प्रावधान
(संशोधन) विधेयक, 2016
13. केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2016
14. मातृत्व लाभ (संशोधन) विधेयक, 2016
संसद के दोनों सदनों में पारित विधेयक
1. संविधान (122वाँ संशोधन) विधेयक, 2016
2. प्रतिपूर​क वनीकरण निधि विधेयक, 2015
3. भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) विधेयक, 2016
4. दंत चिकित्स (संशोधन) विधेयक, 2016
5. भारतीय न्यास (संशोधन) विधेयक, 2016
6. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी, विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान
(संशोधन) विधेयक, 2016
7. प्रौद्योगिकी संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2016
8. बाल श्रम (निषेध एवं नियमन) संशोधन विधेयक, 2016
9. लोकपाल और लोकायुक्त (संशोधन) विधेयक, 2016
10. बेनामी लेद-देन (निषेध) संशोधन विधेयक, 2016
11. जैव प्रौद्योगिकी के लिए क्षेत्रीय केंद्र, 2016
12. प्रतिभूति ब्याज प्रवर्तन एवं ऋण वसूली कानून व विविध प्रावधान
(संशोधन) विधेयक, 2016
13. केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (संशोधन), 2016
14. कराधान कानून (संशोधन) विधेयक, 2016#
15. विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2016#
# ये विधेयक लोकसभा में पारित हो गए और राज्यसभा में इस सदन की
सिफारिशों के लिए भेजे गए। राज्यसभा में इनकी प्राप्ति की तिथि से
लेकर 14 दिनों की अवधि के अंदर इन विधेयकों को लोकसभा को वापस
लौटाए जाने की संभावना नहीं है।
[24/09 5:14 am] Basayya M Jamalur: आज का इतिहास 23 सितंबर (देश-विदेश)
आज ही के दिन यानि 23 सितंबर को भारत सहित विश्व इतिहास
की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है–
1739 – रूस और तुर्की के बीच बेलग्रेड शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए।
1803 – ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने असाये के युद्ध में मराठा सेना को
हराया।
1846 – गॉटफ्रीड गालह ने सहयोगी हाइनरिक के साथ पहली बार दूरबीन
से नेप्चून ग्रह को देखा।
1857 – रूसी युद्धपोत लेफर्ट फिनलैंड की खाड़ी में आये भीषण तूफान में
गायब हुआ, जिसमें 826 लोग मारे गए।
1860 – जर्मनी के प्रसिद्ध दार्शनिक आर्थर शोपनहावर का निधन हुआ।
1862 – महान देशभक्त और राजनेता श्रीनिवास शास्त्री का जन्म हुआ।
1863 – स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 1857 के विद्रोह में महती भूमिका
निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम का निधन हुआ।
1879 – आॅस्ट्रेलिया पहली बार सिडनी में ट्राम का संचालन किया गया।
1884 – अमेरिका के हर्मन हॉलेरिश ने यांत्रिक गणना मशीन का पेटेंट
कराया
1983 – पाकिस्तान से अबू धाबी जा रहा गल्फ एयर का एक यात्री हवाई
जहाज आतंकियों ने उड़ा दिया था। इस धमाके में हवाई जहाज में सवार
चालक दल के सात सदस्यों के अलावा सभी 105 यात्री मारे गए थे।
1908 – हिंदी के प्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह 'दिनकर' का बिहार के
सिमरिया गांव में जन्म हुआ।
1911 – अर्ल ओविंगटन पहले एयर मेल पायलट बने।
1929 – बाल विवाह निरोधक विधेयक (शारदा कानून) पारित हुआ।
1939 – विश्वविख्यात न्यूरोलॉजिस्ट सिगमंड फ्रायड 1939 में निधन
हुआ।
1955 – ईरान और तुर्की के बीच एक सैन्य समझौते 'बगदाद करार' पर
हस्ताक्षर हुए।
1952 – भारतीय बल्लेबाज अंशुमन दत्ताजीराव गायकवाड का जन्म हुआ
था। इन्होंने करियर में एक दोहरे शतक सहित 40 टेसट में 1985 और 15 वनडे
मैचों में 269 रन बनाए
यह भी जानें : 22 सितंबर की भारत सहित विश्व की प्रमुख घटनाएं
1958 – ब्रिटेन ने क्रिसमस द्वीप पर वायुमंडलीय परमाणु परीक्षण किया।
1965 – भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा हुई।
1969 – आधुनिक आयुर्वेद जगत के प्रख्यात पंडित और चिकित्साशास्त्री
सत्यनारायण शास्त्री का निधन हुआ।
1970 – अब्दुल रजाक बिन हुसैन मलेशिया के प्रधानमंत्री बने।
1976 – ब्रितानी नौ सेना के एक युद्धक जहाज़ में घटी दुर्घटना में आठ
लोग मारे गए। इंग्लैंड के उतर पूर्व में बने एचएमएस ग्लासगो नाम के यह जहाज़
समुद्र में अपना परीक्षण शुरू करने वाला था।
– दक्षिण अफ्रीका ने खेलों में देश के प्रतिनिधित्व के लिए बहु-नस्लीय
टीमों को मान्यता दी।
1979 – सोमालिया के संविधान को राष्ट्रपति ने मंजूरी दी।
1986 – अमेरिकी कांग्रेस ने गुलाब को अमेरिका का राष्ट्रीय फूल चुना।
पढ़े : भारतीय व विश्व इतिहास में 24 सितंबर का दिन
1988 – फिजी के नए संविधान का प्रस्ताव पास किया गया।
1991 – अरमीनिया ने पूर्व सोवियत संघ से अपनी स्वाधीनता की
घोषणा की।
1992 – यूगोस्लाविया का संयुक्त राष्ट्र संघ से निष्कासन हुआ।
1993 – दक्षिण अफ्रीकी में अश्वेतों को सरकार बनाने की प्रक्रिया में
शामिल होने का अधिकार मिला।
1995 – इस्रायल एवं फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन के मध्य पश्चिमी तट में
फिलिस्तीनी स्वशासन के संबंध में समझौता हुआ।
2002 – मोजिला फायर फॉक्स का पहला संस्करण जारी हुआ।
– जर्मनी के चांसलर गेरहार्ड श्रीएडर पुन: सत्ता में आये।
2003 – भूटान में लोकतांत्रिक संविधान का मसौदा तैयार हुआ।
2004 – हैती में तूफान के बाद आई बाढ़ में कम से कम 1,070 लोग मारे गए।
2009 – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारतीय उपग्रह
ओशन सैट-2 समेत सात उपग्रह कक्षा में स्थापित किए।
[24/09 5:16 am] Basayya M Jamalur: NOU B.Ed. Entrance Exam of the year 2015 held on dated 20
September, 2015. We are giving 20 questions of Mathematics of this
exam with answers.
IGNOU B.Ed. Entrance Exam., 2015 Mathematics Solved Question
Paper
101. If x + 1/ x = 4, then x 2 + 1/ x 2 is–
(A) 8 (B) 12 (C) 14 (D) 16 ( Ans : C)
102. The value of √729 + √441/√729 – √441 is–
(A) 8 (B) 1/8 (C) 80 (D) √ 1170/288 ( Ans : A)
103 Two men on either side of a 75 m high tower observe the top of
the tower with angles of elevation of 30° and 60° respectively. The
distance between the two men is–
(A) 25 √ 3 m (B) 50 √3 m (C) 75 √ 3 m (D) 100 √ 3 m ( Ans : B)
104. The value of sin 25° cos 65° + cos 25° sin 65° is–
(A) 1/2 (B) –1 (C) 1 (D) 2 ( Ans : C)
105. The value of 2 tan 2 45° + cos 2 30° – sin 2 60° is–
(A) 2 (B) 1 (C) 1/2 (D) –1 ( Ans : A)
106. The first and last terms of an A. P. are 5 and 45 respectively.
How many terms, with common difference 4, are there in the A. P. ?
(A) 11 (B) 8 (C) 10 (D) 12 ( Ans : A)
107. The mean of first 8 observations is 18 and that of last 8
observations is 20. If the mean of all 15 observations is 19, the 8th
observation is–
(A) 17 (B) 18 (C) 19 (D) 20 ( Ans : C)
108. In a hockey match, a player was able to score 6 goals in 30
matches. The probability that the player was able to score a goal is–
(A) 0.6 (B) 0.5 (C) 0.3 (D) 0.2 ( Ans : D)
109. The sides of a triangle are 5 cm, 12 cm and 13 cm respectively.
The area of the triangle is–
(A) 24 cm 2 (B) 30 cm 2 (C) 36 cm 2 (D) 40 cm 2 ( Ans : B)
110. The diameter of a cone is 14 cm and its slant height is 9 cm. The
area of its curved surface is–
(A) 126 cm 2 (B) 198 cm 2 (C) 296 cm 2 (D) 396 cm 2 ( Ans : B)
111. A metallic spherical ball of radius 4.2 cm is melted and recast
into the shape of a cylinder of radius 6 cm. The height of the cylinder
will be–
(A) 2.74 cm (B) 3.24 cm (C) 3.74 cm (D) 4.24 cm ( Ans : A)
112. The area of a sector of a circle with radius 6 cm and sector angle
of 60° is–
(A) 99/7 cm 2 (B) 164/7 cm 2 (C) 66/7 cm 2 (D) 132/7 cm 2 ( Ans : D)
113. An express train travels a distance of 420 km at a uniform speed.
By increasing its speed by 10 km/hr it takes one hour less for the
same journey. The original speed of the train is–
(A) 45 km/hr (B) 50 km/hr (C) 55 km/hr (D) 60 km/hr( Ans : D)
114. A father is 25 years older than his son. Ten years back the ratio
between the ages of the father and the son was 2 : 1. The present age
of the son is–
(A) 25 years (B) 30 years (C) 35 years (D) 40 years ( Ans : C)
115. Minimum pass marks for an examination are 45%. A student
obtains 300 marks but fails by 60 marks. The total marks for the
examination are–
(A) 700 (B) 800 (C) 900 (D) 1000 ( Ans : B)
116. In a mixture weighing 50 kg, the ratio of copper and zinc is 3 : 2.
Another 5 kg of zinc is added to the mixture. The new ratio of copper
to zinc will be–
(A) 6 : 5 (B) 5 : 6 (C) 4 : 3 (D) 3 : 4 ( Ans : A)
117. There are 300 people in an old age home. If each one is given
200 gm of ration daily, it is enough for 36 days. If 100 more people
join the old age home and the ration is reduced to 180 gm per day,
then the ration will be sufficient for–
(A) 26 days (B) 30 days (C) 32 days (D) 40 days ( Ans : B)
118. Mohan buys a pen for Rs. 121. If the shopkeeper's cost price is
Rs. 100 and the shopkeeper and wholesaler earn profit at equal rate,
then their percentage of profit is–
(A) 10% (B) 11% (C) 9.5% (D) 8.5% ( Ans : A)
119. Given four distinct points, no three of them are collinear. Then the
number of lines that can be drawn through them is–
(A) 2 (B) 4 (C) 6 (D) 8 ( Ans : C)
120. Circles are said to be concentric if–
(A) they have same radius (B) they have different radii (C) their
centres are collinear (D) they have the same centre ( Ans : D)

No comments:

Post a Comment