Saturday, 10 September 2016

GK

[11/09 5:30 am] Basayya M Jamalur: नवीनतम कौन क्या है? | Latest Who's Who
सभी सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं विशेषकर आईएएस,
पीसीएस, एनडीए, सीडीएस, आईबीपीएस बैंक पीओ व क्लर्क,
एसएससी, बी.एड., नेट आदि के लिए अत्यंत उपयोगी सूची–
• प्रणब मुखर्जी – राष्ट्रपति
• हामिद अंसारी – उपराष्ट्रपति
• सुमित्रा महाजन – अध्यक्ष, लोक सभा
• एम. थंबीदुरई – उपाध्यक्ष, लोक सभा
• हामिद अंसारी – सभापति, राज्यसभा
• पी. जे. कुरियन – उपसभापति, राज्यसभा
• नरेन्द्र मोदी – अध्यक्ष, नीति (NITI) आयोग
• अरविंद पनगड़िया – उपाध्यक्ष, नीति आयोग
• डॉ. विजय केलकर – अध्यक्ष, 13वाँ वित्त आयोग
• वाई.वी. रेड्डी – अध्यक्ष, 14वाँ वित्त आयोग
• बलबीर सिंह चौहान – अध्यक्ष, 21वाँ विधि आयोग
• ए.पी. शाह – अध्यक्ष, 20वाँ आयोग
• मुकुल रोहतगी – महान्यायवादी
• रंजीत कुमार – भारत के महा-अधिवक्ता
• डॉ. आर. चिदम्बरम – भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक
सलाहकार
• अजीत कुमार डोभाल – राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
• पी.के. सिन्हा – कैबिनेट सचिव
• एस. जयशंकर – विदेश सचिव
• सैयद अकबरुद्दीन – संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी
प्रतिनिधि
• शेखर सेन – अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी
• के.के. चक्रवर्ती – अध्यक्ष, ललित कला अकादमी
• वी.पी. तिवारी – अध्यक्ष, साहित्य अकादमी
• गुरुप्रसाद महापात्रा – चेयरमैन, भारतीय विधानपत्तनम
प्राधिकरण (AAI)
• रत्न कुमार सिन्हा – अध्यक्ष, परमाणु ऊर्जा आयोग (AEC)
• अभिलाष भारद्वाज – अध्यक्ष, परमाणु ऊर्जा नियामक
बोर्ड (AERB)
• एस.एस. मंथा – अध्यक्ष, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा
परिषद (AICTE)
• प्रफुल पटेल – अध्यक्ष, अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ (AIFF)
• अश्विनी लोहानी – अध्यक्ष, एयर इंडिया (AI)
• गौतम सेन गुप्ता – महानिदेशक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
विभाग (ASI)
• सुनील कनोरिया – अध्यक्ष, एसोसिएटेड चैबर्स आॅफ कॉमर्स
एंड इंडस्टीज आॅफ इंडिया (ASSOCHAM)
• के.एन. व्यास – निदेशक, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र
(BARC)
• अनुराग ठाकुर – अध्यक्ष, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड
(BCCI)
• एस. वरदराजन – सीएमडी, भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन लि.
(BPCL)
• अनुपम श्रीवास्तव – सीएमडी, भारत संचार निगम लि.
(BSNL)
• शशिकांत शर्मा – नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG)
• अनिल कुमार – निदेशक, केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI)
• आर.के. चतुर्वेदी – अध्यक्ष, सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजूकेशन
(CBSE)
• रानी नायर – अध्यक्ष, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)
• नजीबशाह – अध्यक्ष, केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड
(CBEC)
• पहलाज निहलानी – अध्यक्ष, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड
(CBFC)
• मुकेश खन्ना – अध्यक्ष, भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी
(CFSI)
• आर.के. माथुर – मुख्य सूचना आयुक्त (CIC)
• एस.एन. जैदी – मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC)
• अचल कुमार ज्योति – आयुक्त, निर्वाचन आयोग
• ओम प्रकाश रावत – आयुक्त, निर्वाचन आयोग
• सुमित मजूमदार – अध्यक्ष, भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)
• टी.एस. ठाकुर – सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(CJI)
• गिरीश साहनी – महानिदेशक, औद्योगिक एवं वैज्ञानिक
अनुसंधान परिषद् (CSIR)
• प्रेमा करियप्पा – अध्यक्ष, केंद्रीय सामाजिक कल्याण
बोर्ड (CSWB)
• के.वी. चौधरी – केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC)
• अश्विन पांड्या – अध्यक्ष, केंद्रीय जल आयोग (CWC)
• मंगू सिंह – प्रबंधक निदेशक, दिल्ली मैट्रो रेलवे कॉरपोरेशन
(DMRC)
• एस. क्रिस्टोफर – अध्यक्ष, रक्षा अनुसंधान एवं विकास
संगठन (DRDO)
• हर्षवर्धन नियोतिया – अध्यक्ष, फिक्की (FICCI)
• एम.के. सुराना – अध्यक्ष, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन
लिमिटेड (HPCL)
• दिनेश्वर शर्मा – डायरेक्टर, गुप्तचर ब्यूरो (IB)
• अश्विनी कुमार – अध्यक्ष, इंडियन बैंकस् एसोसिएशन (IBA)
• एम. देवराजा रेड्डी – अध्यक्ष, भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स
संस्थान (ICAI)
• त्रिलोचन महापात्र – महानिदेश, भारती कृषि अनुसंधान
परिषद (ICAR)
• एम. असलम – कुलपति, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त
विश्वविद्यालय (IGNOU)
• एन. रामचंद्रन – अध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA)
• बी. अशोक – अध्यक्ष, इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन (IOC)
• टी.एस. विजयन – अध्यक्ष, इंश्योरेंस रेगूलेटरी एंड डवलपमेंट
आॅथोरिटी आॅफ इंडिया (IRDAI)
• ए.एस. किरन कुमार – अध्यक्ष, अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और
अंतरिक्ष आयोग (ISRO)
• के. कस्तूरीरंगन – कुलाधिपति, जवाहरलाल नेहरू
विश्वविद्यालय (JNU)
• पी.के. पुरवार – (अति. कार्य) अध्यक्ष, महानगर टेलीफोन
निगम लिमिटेड (MTNL)
• हर्षकुमार भनवाला – अध्यक्ष, नाबार्ड (NABARD)
• अंशुमन दास – अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नेशनल एल्युमीनियम
कंपनी लिमिटेड (NALCO)
• सी.पी. गुरनानी – चेयरमैन, नेशनल एसोसिएशन आॅफ
सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM)
• आर. चन्द्रशेखर – अध्यक्ष, नेशनल एसोसिएशन आॅफ सॉफ्टवेयर
एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM)
• वी. एश्वरैया – अध्यक्ष, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग
(NCBC)
• डी.के. जैन – अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण
आयोग (NCDRC)
• ऋषिकेश सेनापति – निदेशक, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं
प्रशिक्षण परिषद (NCERT)
• वजाहत हबीबुल्लाह – अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
(NCM)
• पी.एल. पुनिया – अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
(NCSC)
• रामेश्वर ओरॉन – अध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति
आयोग (NCST)
• ललिता कुमारमंगलम – अध्यक्ष, राष्ट्रीय महिला आयोग
(NCW)
• टी. नंदा कुमार – सभापति, राष्ट्रीय डेयरी विकास परिषद
(NDDB)
• बी.एन. किरपाल – अध्यक्ष, राष्ट्रीय वन आयोग (NFC)
• रमेश सिप्पी – अध्यक्ष, नेशनल फिल्म डवलपमेंट कॉरपोरेशन
(NFDC)
• राघव चंद्र – अध्ध्क्ष, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग
प्राधिकरण (NHAI)
• के.एम. सिंह – अध्यक्ष, राष्ट्रीय जलविद्युत ऊर्जा निगम
(NHPC)
• एच.एल. दत्तू – अध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(NHRC)
• शरद कुमार – महानिदेशक, राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA)
• गुरदीप सिंह – अध्यक्ष, एवं प्रबंध निदेशक,
'एनटीपीसी' (NTPC)
• यू.पी.​​ सिंह – अध्यक्ष, आॅयल इंडिया लिमिटेड (OIL)
• डी.के. सर्राफ – अध्यक्ष और एमडी, तेल एवं प्राकृतिक गैस
निगम (ONGC)
• न्यायमूर्ति सी. के. प्रसाद – अध्यक्ष, भारतीय प्रेस परिषद
(PCI)
• महेन्द्र मोहन गुप्त – अध्यक्ष, प्रेस ट्रस्ट आॅफ इंडिया (PTI)
• राजेंद्र खन्ना – निदेशक, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW)
• ए.के. मित्तल – चेयरमैन, रेलवे बोर्ड (RB)
• पी.के. सिंह – अध्यक्ष, स्टील आॅथोरिटी आॅफ इंडिया
लिमिटेड (SAIL)
• यू.के. सिन्हा – अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय
बोर्ड (SEBI)
• छत्रपति शिवाजी – अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, सिडबी –
(SIDBI)
• आशिम खुराना – अध्यक्ष, कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
• आर.एस. शर्मा – अध्यक्ष, भारतीय दूरसंचार नियंत्रण
प्राधिकरण (TRAI)
• वेदप्रकाश तोमर – अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(UGC)
• दीपक गुप्ता – अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)
[11/09 5:31 am] Basayya M Jamalur: राष्ट्रीय (National) करेंट अफेयर्स
1. भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर किसे नियुक्त करने की
घोषणा अगस्त 2016 में की गई थी? – उर्जित आर. पटेल
2. किस महिला राजनीतिज्ञ ने अगस्त 2016 में मणिपुर के
राज्यपाल का पद सँभाला? – नजमा हेपतुल्ला
3. भारत की किस पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने
ओलम्पिक खेलों में रजत पदक जीता? – पी.वी. सिन्धु
4. भारत के किस पहलवान को खेलों के पंचाट न्यायालय (CAS)
द्वारा शक्तिवर्धक रसायन लेने के आरोप में खेलों से चार वर्ष के
लिए निलम्बित कर दिया? – नरसिंह यादव
5. रियो ओलम्पिक खेलों में भारत की टीम का नेतृत्व भारतीय
झंडे के साथ मार्च-पास्ट में उद्घाटन एवं समापन समरोह में
क्रमश: किसने किया? – अभिनव बिद्रां एवं साक्षी मलिक
6. भारत को रियो ओलम्पिक खेलों में कुल कितने पदक प्रापत
हुए तथा पदक तालिका में कौन-सा स्थान रहा? – दो (1 रजत,
1 कांस्य), 67वाँ स्थान
7. भारत सरकार द्वारा किन खिलाड़ियो को राजीव गांधी
खेलरत्न पुरस्कार अगस्त 2016 में प्रदान किए?– दीपा
करमाकर, जीतू राय, साक्षी मलिक, पी.वी. सिन्धु
8. भारत की किस निर्माणाधीन अत्याधुनिक पनडुब्बी से
सम्बन्धित सूचनाएं लीक होने की सूचना आस्ट्रेलियन समाचार
पत्र द्वारा उजागर की गई? – स्कॉर्पीन (Scorpene)
9. गुजरात में आनंदीबेन पटेल के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के
बाद किस व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पद सँभाला? – विजय रुपानी
10. भारती के किन शतरंज पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने
अगस्त 2016 में आयोजित राष्ट्रमण्डल शतरंज चैम्पियनशिप में
क्रमश: खिताब जीते? – अभिजीत गुप्ता एवं तान्या सचदेव
11. भारत की किस महिला को अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक
समिति (IOC) का सदस्य अगस्त 2016 में बनाया गया है? –
नीता अंबानी
12. भारत के अन्तर्राष्ट्रीय फुटवियर मेला-2016 का आयोजन
कहाँ किया गया? – नई दिल्ली में
13. Who became India's first woman member of the IOC? –
Nita Ambani
14. Which state became the first state of to ratify GST Bill?
– Assam
15. Who is the new Governor of the RBI? – Urjit Patel
16. Sunita Jain was honoured with the 25th Vyas Samman
for her poetry collection– Kashma
17. How many athletes have been honoured with the Rajiv
Gandhi Khel Ratna award for 2016? – Four
18. Who is the first Indian woman to win an individual silver
medal in the Olympics? – PV Sindhu
19. Which Indian cricketer was recently awarded honorary
life membership of MCC? – Virender Sehwag
अन्तर्राष्ट्रीय (International) करेंट अफेयर्स
1. रियो ओलम्पिक-2016 में किस तैराक ने सर्वाधिक स्वर्ण
पदक जीते? – माइकेल फेल्प्स (Michael Phelps)
2. ब्राजील में रियो में सम्पन्न 31वें ओलम्पिक खेलों के बाद
आगामी 32वें ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेल कहाँ आयोजित
किए जाएंगे? – टोकियो (जापान)
3. रियो ओलम्पिक-2016 में पदक तालिका में शीर्ष स्थान
किस राष्ट्र का रहा? – अमरीका
4. ब्रिक्स वुमेन पार्लियामेंटेरियन फोरम का सम्मेलन अगस्त
2016 में कहाँ सम्पन्न हुआ? – जयपुर (भारत)
5. कबड्डी विश्व कप-2016 का आयोजन वर्ष 2016 में किस
राष्ट्र में किया जा रहा है? – भारत
6. फ्रांस की सरकार द्वारा किस दक्षिण भारतीय अभिनेता
को अपना प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान अगस्त 2016 में प्रदान
करने की घोषणा की है? – कमल हासन
7. भारत के किस पड़ोसी देश ने भारत के पूर्व विदेश सचिव एम.
के. रसगोत्रा की आत्मकथा में उसके बारे में लिखे तथ्यों पर
अगस्त 2016 में आपत्ति उठाई है? – भूटान
8. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के किस
क्षेत्र की स्वतन्त्रता का समर्थन किया है? – बलूचिस्तान
9. यूरोप के किस देश में 24 अगस्त, 2016 को आए भूकम्प में लगभग
300 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई? – इटली
10. टर्की की सेना ने सीरिया में टर्की की सीमा से लगे
क्षेत्र से आई.एस. जिहादियों को हटाने के लिए अगस्त 2016 में
कौन-सा अभियान चलाया? – इयूफ्रेटस् शील्ड (Euphrates
Shield)
11. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में के.पी. शर्मा ओली के स्थान
पर किस माओवादी नेता को प्रधानमंत्री अगस्त 2016 में
निर्वाचित किया गया है? – पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'
12. अमरीका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव में अब तक के इतिहास
में डेमोक्रेटिक पार्टी ने पहली बार किस महिला को
राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है? – हिलेरी क्लिंटन
13. रियो ओलम्पिक-2016 में किस खिलाड़ी ने सबसे पहला
स्वर्ण पदक जीता? – विर्जिनिया थ्रेशर (Virginia
Thrasher)
14. Who has been elected the new Prime Minister of Nepal?
– Pushpa Kamal Dahal 'Prachanda'
15. Which country topped the 2016 Global Innovation
Index? – Switzerland
16. Which country launched world's first quantum-enabled
satellite named Micius? – China
17. Which Indo-Canadian MP has been named as the new
leader of the government in Canada's House of Commons?
– Bardish Chagger
18. Kofi Annan is named the head of an advisory panel on
the crisis of Rakhine state in– Myanmar
19. What is the mascot of the 2016 Rio Olympic Games? –
Vinicius
20. Who was crowned UEFA Best Player in Europe title
2015-16? – Cristiano Ronaldo
21. Who emerged the winner of the Belgian Grand
Prix-2016? – Nico Rosberg
[11/09 5:33 am] Basayya M Jamalur: करेंट अफेयर्स प्रश्न सहित उत्तर-एक पंक्ति में
सभी परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी नवीनतम करेंट
अफेयर्स 2016 से सम्बंधित जानकारी का अध्ययन करें। यह सभी
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में प्रश्न उत्तर आगामी सरकारी
परीक्षाओें जैसे आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए व
अन्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
1. हाल ही में गरीबों के लिए जीवन समर्पित कर देने वाली
विश्व विख्यात मदर टेरेसा को किस उपाधि से नवाजा गया?
– संत
2. किस कंपनी ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड के स्पोटर्स
चैनल 'टेन स्पोटर्स' का अधिग्रहण किया? – सोनी पिक्चर्स
3. फोर्ब्स के अनुसार भारत के सबसे अधिक कमाई करने वाले
अभिनेता कौन हैं? – शाहरुख खान
4. बेल्जियन ग्रां प्री 2016 का खिताब किसने जीता? –
निको रोसबर्ग
5. भारत के पहले जैव-सीएनजी ईंधन संयंत्र का शुभारंभ कहां
किया गया? – पुणे
6. हाल ही में किन दो देशों के बीच 55 वर्षों के बाद पहली
वाणिज्यिक उड़ान की शुरुआत हुई? – अमेरिका और क्यूबा
7. भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल विश्व
रैंकिंग में अब किस स्थान पर पहुंच गई हैं? – नौवें
8. ब्रिटेन में भारतीय मूल के किस व्यक्ति ने स्तन कैंसर का
इलाज खोलने का दावा किया? – कृतिन नित्यानंदन
9. भारत की पहली मिलिट्री हेरिटेज वेबसाइट किस संस्था
द्वारा आरंभ की गई? – ग्लोरी फाउंडेशन
10. राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को किस खिलाड़ी की
जयंती के दिन मनाया जाता है? – मेजर ध्यानचंद्र
11. रिजर्व बैंक ने किस दो बैंकों को अर्थव्यवस्था के लिए
महत्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबी) की सूची में शामिल किया है? –
भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक
12. एनएचएआई ने लुप्त होते सड़क चिन्हों को ठीक करने के लिए
किस पैनक का गठन किया है? – पाटणकर पैनल
13. गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में भारतीय
अर्थव्यवस्था की अपेक्षित विकास दर क्या है? – 7.9
प्रतिशत
14. हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉडर्स द्वारा
माजुली द्वीप को विश्व के सबसे बड़े नदी द्वीप के रूप में दर्ज
किया गया। यह द्वीप भारत के किस राज्य में स्थित है? –
असम
15. फोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की सबसे अधिक कमाई करने
वाले अभिनेत्रियों की लिस्ट में कौन सी भारतीय अभिनेत्री
शीर्ष दस में शामिल हैं? – दीपिका पादुकोण
16. संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय संस्थान की तरफ से पब्लिश
'द वर्ल्ड रिस्क रिपोर्ट 2016' में भारत को कौन सा स्थान
मिला? – 77वां
17. स्वच्छ भारत मिशन हेतु शहरी विकास मंत्रालय ने किस
'कॉमिक-बुक' के साथ सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए? – अमर
चित्र कथा
18. पुस्तक 'मुन्नू : ए ब्वॉय फ्रॉम कश्मीर' के लेखक कौन हैं? –
मलिक सज्जाद
19. किस विशेषज्ञ समिति ने पेलेट गन्स के विकल्प पर अपनी
रिपोर्ट सौंपी? – टी वी एस एन समिति
20. किस देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा बुर्किनी बैन को
असंवैधानिक करार दिया गया? – फ्रांस
21. किसे ब्राजील का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया? –
मिशेल टेमर
22. प्रख्यात लेखिका पद्मा सचदेव को उनकी जीवनी 'चिट्ट
चेटे' हेतु वर्ष 2015 का प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान प्रदान
किया गया। यह जीवनी किस भाषा में लिखी गई है? –
डोगरी
23. एशिया का पहला 'आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु
विज्ञान और प्रोद्योगिकी सम्मेलन' कहां आयोजित किया
गया? – बैंकाक
24. भारतीय थलसेना के नवनियुक्त उपप्रमुख का क्या नाम है?
– लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत
25. हाल ही में महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर में किस योजना
का शुभारंभ किया? – उजाला योजना
26. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किस इंजन का
सफलतापूर्वक परीक्षण किया? – स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन
27. केंद्र सरकार द्वारा संचालित उजाला योजना के तहत दो
करोड़ एलईडी बल्ब वितरित करने वाला कौन-सा राज्य देश
का पहला राज्य बना? – गुजरात
28. किस देश के साथ भारत ने मेरीटाइम ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट
साइन किया? – इजिप्ट
29. शहरी विकास मंत्रालय ने किन दो राज्यों के पांच-पांच
शहरों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया? – महाराष्ट्र
और तेलंगाना
30. वर्ष 2016 के कनेक्टिकट ओपन टेनिस का खिताब किस
महिला जोड़ी ने जीता? – सानिया मिर्जा एंव मोनिका
निकुलेस्कु
31. भारत में किस महिला अभिनेत्री को संयुक्त राष्ट्र
महिला सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया? – ऐश्वर्या
आर धनुष
32. इस वर्ष पहली बार चीन ने 'जी-20' शिखर सम्मेलन का
आयोजन किस शहर में किया? – हांगझोउ
33. किस शहर में वर्ष 2016 का मदर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
आयोजित किया गया? – कोलकाता
34. हाल ही में किस भारतीय को इंजीनियरिंग में उत्कृष्टता के
लिए IEI-IEEE पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – जी
सतीश रेड्डी
35. भारत की 100 वर्षीय एथलीट का क्या नाम है, जिसने
हाल ही में वैनकूवर में आयोजित अमेरिकन मास्टर्स गेम्स में 100
मीटर डैश में स्वर्ण पदक जीता? – मन कौर
[11/09 5:37 am] Basayya M Jamalur: Current Affairs 2016 (करेंट अफेयर्स) Objective Questions in
Hindi
वर्ष 2016 की आगामी सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं में
सफलता के लिए अभी हाल ही की समसा​मयिकी घटनाओं पर
आधारित प्रश्न और उनके उत्तर यहां दिये जा रहे है। इनका
अध्ययन सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समान रूप
से उपयोगी सिद्ध होगा।
1. पुस्तक 'द ओशन ऑफ चर्न: हाउ द इंडियन ओशन शेप्ड ह्यूमन
हिस्ट्री' के लेखक कौन हैं?
(a) संजीव सान्याल (b) विवेक तोमर (c) आशीष त्रिपाठी (d)
गुरदीप सिंह (Ans : a)
2. वर्ष 2016 की ब्रिक्स महिला पार्लियामेंट कॉन्फ्रेंस भारत
में कहाँ आयोजित की गई?
(a) चंडीगढ़ (b) नई दिल्ली (c) बेंगलुरु (d) जयपुर (Ans : d)
3. किताब 'लाइफ इन डिप्लोमेसी' के लेखक कौन हैं?
(a) नटवर सिंह (b) एम के रसगोत्रा (c) शशि थरूर (d) करन सिंह
(Ans : b)
4. भारत में प्रथम ब्रिक्स फिल्मी महोत्सव का आयोजन किस
शहर में होगा?
(a) जयपुर (b) दिल्ली (c) पटना (d) पुणे ( Ans : b)
5. रियो ओलंपिक में भारत कुल दो पदकों के साथ किस स्थान
पर रहा?
(a) 66वें (b) 67वें (c) 68वें (d) 69वें ( Ans : b)
6. वायु सेना एयरोस्पेस संग्रहालय का निर्माण कहां किए
जाने की घोषणा हुई?
(a) दिल्ली (b) पुणे (c) जयपुर (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : a)
7. किस विदेशी डाक विभाग ने भारत के लो​कप्रिय पर्व
'दीपावली' पर डाक टिकट जारी करने की घोषणा की?
(a) अमेरिकी डाक विभाग (b) भूटान डाक विभाग (c) नेपाल
डाक विभाग (d) श्रीलंका डाक विभाग (Ans : a)
8. किस देश ने कुष्ठ रोग से छुटकारा पाने में सहायक विश्व का
पहला टीका विकसित किया?
(a) चीन (b) नेपाल (c) भारत (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : c)
9. नेशनल स्पोटर्स डे हर साल 29 अगस्त को किसके जन्म दिवस
पर मनाया जाता है?
(a) कपिल देव (b) मेजर ध्यान चंद (c) प्रकाश पादुकोण (d)
मिल्खा सिंह (Ans : b)
10. फोर्ब्स के मुताबिक वर्ष 2016 में विश्व की सबसे अधिक
कमाई करने वाली अभिनेत्री कौन हैं?
(a) दीपिका पादुकोण (b) केट विंस्लेट (c) जेनिफर लॉरेंस (d)
एंजलीना जोली (Ans : c)
11. युवा मतदाता महोत्सव-2016 किस राज्य में आयोजित
किया जाएगा?
(a) नागालैंड (b) असम (c) ओडिशा (d) आंध्र प्रदेश ( Ans : a)
12. किन दो राज्यों के साथ लंबे समय से चला आ रहा
गोदावरी जल विवाद मुद्दा सुलझा लिया गया?
(a) महाराष्ट्र और तेलंगाना (b) मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र (c)
तेलंगाना और मध्य प्रदेश (d) छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश ( Ans : a)
13. विश्व की पहली सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी सेवा पहली बार
किस देश में शुरू हुई?
(a) भारत (b) अमेरिका (c) सिंगापुर (d) श्रीलंका ( Ans : c)
14. पहली बार किन चार खिलाड़ियों को हाल ही में
'राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार' हेतु एकसाथ चुना गया?
(a) सानिया मिर्जा, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर और
सचिन तेंदुलकर
(b) पीवी सिंधू, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर और सानिया
मिर्जा
(c) पीवी सिंधू, सानिया मिर्जा, दीपा करमाकर और सायना
नेहवाल
(d) पीवी सिंधू, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर और जीतू राय
(Ans : d)
15. किस साहित्यकार को वर्ष 2015 के लिए व्यास सम्मान से
नवाजा गया?
(a) के एन त्रिपाठी (b) सुनीता जैन (c) विश्वनाथ तिवारी (d)
मृणाल पांडेय ( Ans : b)
16. किस विश्वविद्यालय ने चालू सत्र से हिंदी माध्यम में
इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम शुरू किया?
(a) दिल्ली विश्वविद्यालय (b) अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी
विश्वविद्यालय
(c) काशी हिंदू विश्वविद्यालय (d) राजस्थान
विश्वविद्यालय ( Ans : b)
17. इस वर्ष कितने खिलाड़ियों को ध्यानचंद लाइफटाइम
अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कौन-सा
खिलाड़ी उनमें शामिल नहीं है?
(a) सती गीता (एथलेटिक्स) (b) सिलवानस दुंग दुंग (हॉकी)
(c) राजेंद्र प्रल्हाद शेल्के (रोइंग) (d) विश्वनाथन आनंद (चेस)
(Ans : b)
18. किस खिलाड़ी को हरियाणा के 'बेटी बचाओ, बेटी
पढ़ाओ' अभियान का ब्रांड अम्बैसडर बनाया गया?
(a) सानिया मिर्जा (b) साक्षी मलिक (c) पी वी सिंधू (d)
दीपा करमाकर (Ans : b)
19. रियो ओलंपिक के समापन समारोह में भारतीय दल की
ध्वजवाहक कौन सी महिला खिलाड़ी थी?
(a) दीपा करमाकर (b) पी वी सिंधू (c) साक्षी मलिक (d) इनमें
से कोई नहीं (Ans : c)
20. भारत-वेस्टइं​डीज के बीच टी-20 सीरीज किस देश में पहली
बार खेली गई?
(a) स्पेन (b) स्विट्जरलैंड (c) अमेरिका (d) कनाडा ( Ans : c)
[11/09 5:42 am] Basayya M Jamalur: करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर नवीनतम समसामयिकी
सभी परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी करेंट अफेयर्स से
सम्बंधित जानकारी का अध्ययन करें। यह सभी करेंट अफेयर्स
प्रश्न उत्तर आगामी सरकारी परीक्षाओें जैसे आईएएस,
पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए व अन्य के लिए अत्यंत
महत्वपूर्ण है।
1. किस पायलट/नेतृत्वकर्ता द्यारा चीन का एक विमान पूरी
दूनिया का चक्कर लगाने के लिए हाल ही में रवाना हुआ है?
(a) इलिनोइस बो (b) झांग बो (c) जिनपिंग (d) शी नेपिंग ( Ans
: b)
2. हाल ही में खबरों में रही पॉन्जी योजनाओं पर किसने
प्रतिबंध लगाया?
(a) केंद्र सरकार (b) आरबीआई (c) सेबी (d) राज्य सरकार ( Ans :
d)
3. किस बैंक ने समूह क्रेडिट जीवन बीमा योजना की शुरुआत
की है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक (b) पंजाब नेशनल बैंक (c) बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) कॉर्पोरेशन बैंक ( Ans : d)
4. किस भारतीय खिलाड़ी ने लगातार दूसरी बार कॉमनवेल्थ
चेस चैंपियनशिप का खिताब जीता?
(a) अभिजीत गुप्ता (b) प्रमोद सिंह (c) चंदा संदीपन (d) इनमें से
कोई नहीं (Ans : a)
5. 'द अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन' किस उम्र तक के बच्चों
के समग्र विकास के लिए केंद्रित है?
(a) तीन साल (b) छ: साल (c) दस साल (d) चौदह साल (Ans :
b)
6. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के किस पूर्व मुख्यमंत्री का
आकस्मिक निधन हो गया?
(a) कलिखो पुल (b) दोरजी खांडू (c) गेगोंग अपांग (d) इनमें से
कोई नहीं (Ans : a)
7. हाल ही में राष्ट्र को समर्पित की गई कुडनकुलम परमाणु
ऊर्जा परियोजना रूस की तकनीकी सहायता से विकसित की
गई। यह प्लान्ट किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल (b) तमिलनाडु (c) महाराष्ट्र (d) आंध्र प्रदेश ( Ans : b)
8. चीन द्वारा प्रक्षेपित पहले मोबाइल दूरसंचार उपग्रह का
क्या नाम है?
(a) शूल-01 (b) जेरेमिक-002 (c) तिआनतोंग-01 (d) ह्येनसांग-01
(Ans : c)
9. रियो में आयोजित ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार
किस खेल में स्वर्ण पदक जीता?
(a) लॉन टेनिस (b) खो-खो (c) महिला रुग्बी (d) बैंडमिंटन ( Ans
: c)
10. केंद्रीय मंत्रालय ने मैटरनिटी बेनिफिट्स एक्ट में संशोधन
को मंजूरी देते हुए मैटरनिटी लीव को 12 हफ्तों से बढ़ाकर
कितने हफ्ते कर दिया है?
(a) 15 (b) 22 (c) 26 (d) 30 (Ans : c)
11. केंद्र सरकार द्वारा देश की कुल कितनी नदियों में
जलमार्ग बनाए जाने की योजना है?
(a) 151 (b) 210 (c) 120 (d) 111 (Ans : d)
12. वर्ष 2016 के अंतर्राष्ट्रीय स्वदेशी दिवस की थीम क्या
थी?
(a) स्वदेशी लोगों को रोजगार का अवसर (b) स्वदेशी लोगों
को शिक्षा का अधिकार
(c) स्वदेशी लोग और राज्य नीति (d) स्वदेशी लोगों को
जागरूक बनाएं (Ans : b)
13. सेंसर बोर्ड ने हाल ही में फिल्म '31 अक्टूबर' को हरी झंडी
दे दी। यह किस भारतीय प्रधानमंत्री की जीवनी पर आधारित
है?
(a) चौधरी चरण सिंह (b) अटल बिहारी बाजपेयी (c) पं जवाहर
लाल नेहरू (d) इंदिरा गांधी (Ans : d)
14. कौन-सा राज्य जीएसटी पास करने वाला देश का पहला
राज्य बना?
(a) बिहार (b) केरल (c) पंजाब (d) असम ( Ans : d)
15. हाल ही में कार्मिक, जन शिकायत व पेंशन मंत्रालय ने
केंद्रीय कर्मचारियों हेतु पेंशन की न्यूनतम राशि कितनी तय
की है?
(a) 10,000 रुपये (b) 7,000 रुपये (c) 9,000 रुपये (d) 15,000 रुपये
(Ans : c)
16. हाल ही में किस देश ने सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर)
इमेजिंग उपग्रह लॉन्च किया?
(a) भारत (b) चीन (c) नेपाल (d) अमेरिका ( Ans : b)
17. अमेरिकी तैराक माइकल फेलेप्स ने ओलंपिक खेलों में अब तक
कुल कितने स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाय?ा
(a) 19 (b) 20 (c) 21 (d) 22 (Ans : c)
18. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वर्ष 2016-17 के
लिए लोकसभा की प्रेस सलाहकार समिति का गठन किया है।
इसका अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
(a) डी पी कामत (b) नीरज बाजपेई (c) नीरज झा (d) इनमें से
कोई नहीं (Ans : a)
19. ओलंपिक मे वॉल्ट फाइनल के लिए क्वॉलिफाई होने वाली
प्रथम भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनीं?
(a) दुती चंद (b) दीपा करमाकर (c) सुनीता सिंह (d) इनमें से
कोई नहीं (Ans : b)
20. रियो ओलंपिक 2016 (जूडो) में पहला स्वर्ण पदक किस देश
ने हासिल किया?
(a) भारत (b) ब्राजील (c) अमेरिका (d) रूस (Ans : b)

No comments:

Post a Comment